logo

डोंगले पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खलघाट ने जिले में लहराया परचम ।



खलघाट / स्थानीय डोंगले पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फिर एक बार जिले में अपना परचम लहराया। वहीं विद्यालय के छात्र आनंत संतोष पटेल ने 93.4% अंक लाकर जिले की मेरिट लिस्ट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों ने एमपी बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के डायरेक्टर विनोद डोंगले ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करके परीक्षा सफल हुए हैं ।
कक्षा 12वीं में
आनंत - संतोष पटेल 93.4% ,
ओंम- सुभाष मालवीय 90% ,
श्रुति -कमलेश पाटीदार 88% ,
चेतन - विनेश बरफ़ा 88% ,
अक्षरा -रोशन गोयल 86% ,
शर्मन- दिलीप गुप्ता 85% ,
आदित्य -अरविंद मिश्रा 85% ,
पूर्णेश - सुनील पगारे 83%,
प्रथा- जितेंद्र पाटीदार 82% , भूमिका -अखिलेश भावसार 81%, राजवीर- निर्भय रावत 81%, रवि - विक्रम सोलंकी 80% , रजनीश- धनराज रावत 78% , नमन -परमानंद पाटीदार 78% ,जय -हरिओम 77 प्रतिशत, हरपल- गोपाल 77 % प्राप्त किया

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया है ।
इस मौके पर प्रिंसिपल मधु डोंगले, अंजू चौरे , शिव कुमार टिकेकर, धर्मपाल मुकाति, शीतल चौहान, नम्रता मंडलोई, रितु पटेल, रत्नामनी साहू, सारिका गोयल, रेणुका जाधम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

0
1731 views